गुरुग्राम के SPR रोड पर बॉलीवुड सिंगर और रैपर राहुल फाजिलपुरिया के करीबी 40 वर्षीय रोहित शौकीन की बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी. घटना के कुछ ही घंटों के भीतर सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट वायरल हो गया, जिसने मामले को सीधे गैंगवार और पर्सनल दुश्मनी के संदिग्ध दायरे में लाकर खड़ा कर दिया है. वायरल हुए पोस्ट में जिसने खुद को सुनील सरदानिया बताया है, उसने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा है कि फाजिलपुरिया हमारे पैसे देने पड़ेंगे वरना इस लड़ाई में बहुत लोग मारे जाएंगे.
पुराने दोस्त, अब एक-दूसरे के दुश्मन
मामले में रोचक मोड़ तब आया जब जानकारी सामने आई कि रोहित शौकीन, सुनील सरदानिया, दीपक नांदल और राहुल फाजिलपुरिया चारों कभी करीबी दोस्त हुआ करते थे. यह पूरी टीम म्यूजिक इंडस्ट्री में एक्टिव रहा है, खासकर हरियाणवी रैप सीन और डिजिटल म्यूजिक मार्केट में. सूत्रों का दावा है कि कुछ साल पहले किसी विवाद के चलते रोहित शौकीन और फाजिलपुरिया के बीच दूरी आ गई थी. वहीं सुनील सरदानिया और दीपक नांदल जैसे पूर्व मित्र अब उनके खुल्लमखुल्ला विरोधी बन चुके थे. ऐसा कहा जा रहा है कि व्यक्तिगत रंजिश, फंड के लेन-देन और गुटबाजी इस खून-खराबे की जड़ में हैं.
वायरल पोस्ट ने चौंकाया, पुलिस सतर्क
जिस तस्वीर और मैसेज ने पूरे घटनाक्रम को नया मोड़ दिया है, उसमें दो युवक एक सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं. साथ ही पोस्ट के टेक्स्ट में लिखा गया है: राम राम सभी भाइयों, मैं सुनील सरदानिया जो ये गुंडगांव एसपीआर रोड पर रोहित शौकीन का मर्डर हुआ है ये हमने करवाई है.यह पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो गई है. पुलिस अब पोस्ट की जियो लोकेशन, डिजिटल फिंगरप्रिंट और IP एड्रेस ट्रैकिंग में जुट गई है.
सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग
गुरुग्राम पुलिस की जांच टीम को घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में दो बाइक सवार संदिग्ध कैद हुए हैं, जिनकी पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. क्राइम ब्रांच इन फुटेज के जरिए बाइक की नंबर प्लेट, चालकों के पहनावे और रूट की बारीकी से जांच कर रही है.
पुलिस आयुक्त कार्यालय से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमें सोशल मीडिया पर जारी वीडियो और पोस्ट की पुष्टि करनी है कि वह असली है या गुमराह करने के लिए बनाई गई साजिश. जो भी हो, हम डिजिटल और फिजिकल दोनों तरह से सबूत जुटाकर जल्द खुलासा करेंगे. फिलहाल, गुरुग्राम पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है.इसके लिए एक विशेष टीम का गठन कर दिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, राहुल फाजिलपुरिया से भी इस मामले में पूछताछ की जा सकती है, क्योंकि यह मामला उनके करीबियों से जुड़ा है.
अरविंद ओझा