सोशल मीडिया पर फ्रेंडशिप के बहाने महिला ने फंसाया, फिर निवेश के नाम पर ठग लिए 16 लाख रुपये

फरीदाबाद में सोशल मीडिया पर दोस्ती कर एक व्यक्ति से 16 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. खुद को महिला आईटी प्रोफेशनल बताकर आरोपियों ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर झांसा दिया. रकम निकालने के समय बहाने बनाकर पूरे पैसे हड़प लिए. साइबर पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (Photo: AI Image) सांकेतिक तस्वीर (Photo: AI Image)

aajtak.in

  • ,
  • 14 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

हरियाणा के फरीदाबाद में साइबर ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. ठगों ने एक व्यक्ति से सोशल मीडिया पर दोस्ती कर उसे 16.35 लाख रुपये का चूना लगा दिया. आरोपी खुद को महिला आईटी प्रोफेशनल बताकर निवेश का झांसा देती रही और धीरे-धीरे पूरी रकम हड़प ली.

मामले की गंभीरता को देखते हुए फरीदाबाद साइबर थाना पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल सभी आरोपी पांच दिन की पुलिस रिमांड पर हैं और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

ऐसे रची गई ठगी की साजिश

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि पीड़ित फरीदाबाद के सेक्टर 55 का निवासी है. उसने साइबर थाना, एनआईटी में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ समय पहले उसकी एक महिला से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई. महिला ने खुद को मुंबई स्थित एक आईटी कंपनी में कार्यरत बताया और धीरे-धीरे दोनों के बीच नियमित बातचीत शुरू हो गई.

बाद में उस महिला ने पीड़ित को शेयर बाजार में निवेश करने का सुझाव दिया और एक खास मोबाइल ऐप डाउनलोड करने को कहा. शुरुआत में पीड़ित ने कुछ रकम निवेश की और ऐप पर उसे लाभ दिखाया गया, जिससे उसका भरोसा बढ़ गया.

जब पीड़ित ने अपने निवेश का लाभ निकालना चाहा तो उसे बताया गया कि "प्रॉफिट चार्ज", "क्रेडिट स्कोर प्रॉब्लम" और "खाते के फ्रीज होने का खतरा" है. बार-बार पैसे मांगे जाते रहे और इस तरह उससे कुल 16,35,886 की ठगी कर ली गई.

Advertisement

छह आरोपी गिरफ्तार

शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की. साइबर पुलिस ने शुक्रवार को छह आरोपियों  साहिल खान, लक्ष्मण, राजेश ओझा, राहुल, सूर्य प्रकाश मारू और हसन खान को गिरफ्तार किया. पुलिस जांच में सामने आया है कि इन आरोपियों में से कुछ ने अपने बैंक खाते धोखाधड़ी के लिए उपलब्ध कराए थे.

सख्त कार्रवाई की तैयारी

साइबर थाना प्रभारी के मुताबिक, गिरोह का नेटवर्क बड़ा हो सकता है और कई अन्य लोगों को भी इसी तरह फंसाया गया हो सकता है. सभी आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है, और डिजिटल सबूत जुटाए जा रहे हैं. जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement