सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग केस की जांच से अब तक क्या खुलासे हुए?

राहुल फाजिलपुरिया सिर्फ एक सिंगर ही नहीं, बल्कि 2024 लोकसभा चुनाव में जेजेपी के टिकट पर गुरुग्राम से उम्मीदवार भी रह चुके हैं. वे लोकप्रिय यूट्यूबर एल्विश यादव के करीबी दोस्त हैं और गानों की शूटिंग में सांपों के इस्तेमाल और सांप के जहर वाले मामले में उनका नाम एल्विश यादव के साथ आया था. इस मामले में ED ने दोनों से पूछताछ की थी और उनकी कुछ संपत्तियों को कुर्क भी किया था.

Advertisement
कुछ दिन पहले STF को एक इनपुट मिला था कि बदमाश किसी सिंगर को निशाना बना सकते हैं. (Photo: Instagram@/Rahul Fazilpuria) कुछ दिन पहले STF को एक इनपुट मिला था कि बदमाश किसी सिंगर को निशाना बना सकते हैं. (Photo: Instagram@/Rahul Fazilpuria)

नीरज वशिष्ठ

  • चंडीगढ़,
  • 15 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

हरियाणवी और बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर सोमवार शाम को गुरुग्राम के SPR रोड पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना में सिंगर बाल-बाल बच गए, लेकिन इस सनसनीखेज हमले ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है.

राहुल फाजिलपुरिया ने खुद पर फायरिंग की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि वे शाम करीब 6 बजे SPR रोड पर फाजिलपुर गांव के पास मौजूद थे, तभी एक टाटा पंच गाड़ी में सवार कुछ लोगों ने 2-3 राउंड गोलियां चलाईं. गोलीबारी होते ही उन्होंने अपनी गाड़ी भगाकर जान बचाई.

Advertisement

चश्मदीद का दावा- गोली लोहे के खंभे से टकराई

घटना स्थल पर मौजूद एक चश्मदीद ने बताया कि वहां एक लोहे का छोटा खंभा था, जिस पर गोली लगी थी. पुलिस उस खंभे को अपने साथ ले गई है. हालांकि गुरुग्राम पुलिस ने शुरुआती तौर पर इस फायरिंग की घटना को संदिग्ध बताया है और कहा है कि मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग? गुरुग्राम पुलिस ने हमले से किया इनकार

STF को पहले ही मिला था इनपुट

सूत्रों के मुताबिक, कुछ दिन पहले STF को एक इनपुट मिला था कि बदमाश किसी सिंगर को निशाना बना सकते हैं. इस लिहाज से यह हमला पहले से प्लान किया गया हो सकता है.

कौन हैं राहुल फाजिलपुरिया?

राहुल फाजिलपुरिया सिर्फ एक सिंगर ही नहीं, बल्कि 2024 लोकसभा चुनाव में जेजेपी के टिकट पर गुरुग्राम से उम्मीदवार भी रह चुके हैं. वे लोकप्रिय यूट्यूबर एल्विश यादव के करीबी दोस्त हैं और गानों की शूटिंग में सांपों के इस्तेमाल और सांप के जहर वाले मामले में उनका नाम एल्विश यादव के साथ आया था. इस मामले में ED ने दोनों से पूछताछ की थी और उनकी कुछ संपत्तियों को कुर्क भी किया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: एल्विश यादव और फाजिलपुरिया के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन, यूपी-हरियाणा की प्रॉपर्टी अटैच की

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की पहचान तथा गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और घटना के पीछे की वजह को लेकर पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement