लिव-इन में नहीं रह रही थी निक्की, गुमराह करने के लिए पुलिस ने गढ़ी ये थ्योरी... परिजनों का आरोप

निक्की यादव मर्डर केस को लेकर निक्की के चाचा प्रवीण यादव ने मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करवाए जाने की मांग की है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेटी की हत्या करने वाले को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि निक्की हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी.वह लिव-इन में नहीं रह रही थी. गुमराह करने के लिए ये थ्योरी पुलिस ने गढ़ी है.

Advertisement
निक्की यादव हत्याकांड. (File Photo) निक्की यादव हत्याकांड. (File Photo)

प्रथम शर्मा

  • झज्जर,
  • 16 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

हरियाणा के झज्जर जिले के गांव खेड़ी की रहने वाली निक्की यादव की हत्या से गांव में मातम पसरा हुआ है. निक्की का परिवार सहमा हुआ है. झज्जर के गांव खेड़ी की गलियों में सन्नाटा पसरा है. परिवार के लोग शोक में हैं. परिजन इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने की मांग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आरोपी को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग की है.

Advertisement

इस मामले को लेकर निक्की के चाचा प्रवीण यादव का कहना है कि हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी. पुलिस घरवालों को गुमराह करने के लिए निक्की के लिव-इन में रहने की थ्योरी बता रही है, जो सरासर गलत है. निक्की के चाचा का कहना है कि पुलिस परिवार को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि लिव-इन का मतलब शादी से पहले एक साथ रहना है, जो उनके बच्चे कभी नहीं कर सकते.

निक्की यादव की हत्या के बारे में परिजनों को काफी समय बाद पता लगा. निक्की के चाचा ने कहा कि जब निक्की गायब हुई तो उसे ढूंढ़ने के लिए उसके पिता आरोपी साहिल गहलोत के घर भी गए थे, लेकिन वहां भी बेटी के बारे में कुछ पता नहीं लगा.

'साहिल के पास गए थे निक्की के पिता, आरोपी ने नहीं दी थी कोई जानकारी'

Advertisement

निक्की के चाचा प्रवीण यादव ने कहा कि आरोपी साहिल ने निक्की के लापता होने के बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी. देश की राजधानी दिल्ली में हुए इस घटनाक्रम से बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजने वाले अभिभावक चिंतित हैं.

निक्की यादव के गांव में पसरा है सन्नाटा.

निक्की के पिता सुनील निक्की के अस्थि विसर्जन के लिए गढ़ गंगा गए हुए हैं. गांव की गलियां सूनी पड़ी हैं. लोग शोक व्यक्त करने निक्की के घर पहुंच रहे हैं. निक्की की मौत से उसका पूरा परिवार सहमा हुआ है. निक्की की
मां बेसुध हैं. जो किसी से कोई बात नहीं कर रहीं हैं.

दिल्ली में 9 फरवरी को की गई थी निक्की की हत्या

आरोपी साहिल गहलोत ने 9 फरवरी को दिल्ली में निक्की यादव की हत्या कर दी थी. जब तीन चार दिन तक निक्की के परिजनों का उससे संपर्क नहीं हुआ, तो उन्होंने क्राइम ब्रांच में तैनात अपने जानने वाले एक पुलिसकर्मी से मदद मांगी थी. इसके बाद निक्की के फोन को सर्विलांस पर लगाया गया तो फोन की लोकेशन ढाबे पर मिली.

इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और निक्की के शव को बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement

दिल्ली में निक्की मर्डर केस में अब पुलिस आरोपी साहिल गहलोत को लेकर जांच में जुटी है. आरोपी को लेकर वो हर उस जगह जा रही है, जहां-जहां जाने की बात खुद साहिल ने पुलिस के सामने कुबूल की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement