कभी खिलखिलाती थी हनीप्रीत, आज उड़ी हुई हैं चेहरे की हवाइयां

38 दिनों में शायद काफी कुछ बदल गया है. हनीप्रीत इन 38 दिनों में पूरी तरह से बदल गई. पहले हनीप्रीत हंसी-खिलखिलाती नज़र आती थी, लेकिन आज चेहरे की हवाइयां उड़ी हुई हैं.

Advertisement
क्या से क्या हो गईं हनीप्रीत? क्या से क्या हो गईं हनीप्रीत?

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली/हरियाणा,
  • 03 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

हनीप्रीत इंसां आखिरकार 38 दिनों के बाद कैमरे के सामने आ ही गईं. जिस हनीप्रीत के पीछे 7 राज्यों और दो देशों की पुलिस पड़ी थी, उसे ढूंढ निकाला देश के नंबर 1 चैनल आजतक ने. 38 दिनों तक गायब रही हनीप्रीत जब सामने आई तो उन्होंने हर सवाल का जवाब दिया, उन्होंने कहा कि राम रहीम के साथ उनके रिश्ते पाक साफ हैं. लेकिन इन 38 दिनों में शायद काफी कुछ बदल गया है. हनीप्रीत इस दौरान पूरी तरह से बदल गई. पहले हनीप्रीत हंसी-खिलखिलाती नज़र आती थी, लेकिन आज चेहरे की हवाइयां उड़ी हुई हैं.

Advertisement

राम रहीम की गिरफ्तारी से पहले तक हनीप्रीत को हमेशा मुस्कुराते हुए चेहरे, मेकअप के साथ बेहतरीन लिबास में देखा जाता था. लेकिन अब जब इतने दिनों के बाद वो सबके सामने आई हैं तो एक दम सादगी दिखाई पड़ रही है. हनीप्रीत के चेहरे पर चिंताओं की लकीरें दिख रही हैं. हनीप्रीत ने रोते-बिलखते हुए कैमरे पर अपनी बात रखी.

हनीप्रीत का पूरा Super Exclusive Interview यहां पढ़ें...

आज जब हनीप्रीत कैमरे पर आई तो उनके चेहरे की हवाइयां उड़ी हुई थी, वो घबरा कर बात कर रही थी. साफ है कि पिछले दिनों से जिस तरह हनीप्रीत पर देशद्रोह का मुकदमा हुआ है, पुलिस उन्हें लगातार ढूंढ रही है उससे हनीप्रीत पर काफी दबाव था. इंटरव्यू में खुद उन्होंने कहा कि मेरे बारे में इतना कुछ कहा जा रहा था कि मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था.

Advertisement

आजतक से बात करते हुए हनीप्रीत ने कहा, 'मुझे समझ में नहीं आता है कि बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को उछाला जा रहा है. मेरे मुख्य डर का कारण ही यही था कि हनीप्रीत को क्या प्रेजेंट किया. एक बाप-बेटी के रिश्ते को ऐसे तार-तार कर दिया.

हनीप्रीत बोली कि क्या एक बाप अपनी बेटी के सिर के उपर हाथ नहीं रख सकता है. क्या एक बेटी अपने बाप से प्यार नहीं कर सकती है. मेरी कंडीशन समझिएगा. मैं डिप्रेशन में चली गई थी. मैंने वहीं किया लोगों ने जैसा मुझे गाइड किया. मैं हरियाणा-पंजाब हाईकोर्ट जाऊंगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement