ऑक्सीजन के लिए देशभर में मची अफरा-तफरी के बीच हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बड़ी मांग उठाई है. ऑक्सीजन प्लांट्स के संचालन को लेकर आ रही समस्याओं के कारण विज ने ये मांग की है कि ऑक्सीजन प्लांट्स का संचालन और नियंत्रण सेना या अर्धसैनिक बलों को सौंप देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इनकी सुरक्षा और निरंतर संचालन के लिहाज से ये कदम उठाया जाना चाहिए.
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि अगर एक भी प्लांट रुक जाता है तो लोगों की सांसें रुक जाती हैं. हर रोज प्लांट्स में दिक्कतें आ रही हैं. इनका निरंतर चलते रहना बेहद जरूरी है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की ओर से बच्चों की वैक्सीन के बंदोबस्त को लेकर केंद्र सरकार से पूछे गए सवाल को लेकर कहा कि हरियाणा सरकार बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए भी तैयार है. उन्होंने कहा कि जैसे ही बच्चों की वैक्सीन अप्रूव होगी और राज्य को मिलेगी, वैसे ही इसकी शुरुआत कर दी जाएगी.
अनिल विज ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी हमला बोला है. देशव्यापी लॉकडाउन को लेकर राहुल गांधी इन दिनों हिंदी और इंग्लिश में ट्वीट कर रहे हैं जिसमें वे इंग्लिश में सम्पूर्ण लॉकडाउन की मांग कर रहे हैं और हिंदी के ट्वीट में लॉकडाउन को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इसे लेकर राहुल गांधी पर तीखा तंज कसा.
अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी को खुद समझ नहीं आता कि उन्हें क्या कहना है. उन्होंने सलाह दी कि ऐसे में राहुल गांधी को घर बैठकर पहले सोचना चाहिए कि वे करना क्या चाहते हैं.
सतेंदर चौहान