हरियाणा के नूंह में तब्लीगी जमात का जलसा शुरू, 21 एकड़ में लगा पंडाल, 15 लाख लोग करेंगे शिरकत

जलसे के लिए 21 एकड़ में बड़ा पंडाल तैयार किया गया है, जबकि 100 एकड़ जमीन पर लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा 20-20 एकड़ की चार दिशाओं में पार्किंग की व्यवस्था की गई है, ताकि ट्रैफिक का दबाव कम हो. आयोजन स्थल के पास वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी, सिर्फ पैदल आवाजाही की अनुमति है.

Advertisement
नूंह में तब्लीगी जमात का जलसा शुरू हो गया है नूंह में तब्लीगी जमात का जलसा शुरू हो गया है

अनमोल नाथ

  • नूंह,
  • 19 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका कस्बे में आज से तब्लीगी जमात का तीन दिवसीय विशाल इस्लामिक जलसा शुरू हो गया है. इस कार्यक्रम में देशभर से करीब 15 लाख लोग शामिल हो सकते हैं. जलसे की तैयारियां पिछले चार महीनों से चल रही थीं और अब आयोजन स्थल पूरी तरह तैयार है.

जलसे के लिए 21 एकड़ में बड़ा पंडाल तैयार किया गया है, जबकि 100 एकड़ जमीन पर लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा 20-20 एकड़ की चार दिशाओं में पार्किंग की व्यवस्था की गई है, ताकि ट्रैफिक का दबाव कम हो. आयोजन स्थल के पास वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी, सिर्फ पैदल आवाजाही की अनुमति है.

Advertisement

इस बार का जलसा कुछ मामलों में अलग है. पहली बार ऐसे दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जो न केवल धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हैं, बल्कि सामाजिक समरसता को भी बढ़ावा देते हैं. खास बात ये है कि जिस जगह पर यह आयोजन हो रहा है, उसका एक बड़ा हिस्सा हिंदू समुदाय की जमीन पर स्थित है.

बता दें कि फिरोजपुर झिरका में 19 से 21 अप्रैल तक तब्लीगी जमात का जलसा आयोजित होगा. जलसे में अमीर मौलाना साद साहब शिरकत करेंगे. कमेटी के सदस्यों ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. करीब 21 एकड़ में पंडाल लगाया गया है. 100 एकड़ से अधिक जमीन बैठने के लिए रिजर्व की गई है. सभी दिशाओं में 20-20 एकड़ की पार्किंग बनाई गई हैं. कार्यक्रम स्थल के आसपास ट्रैफिक की गतिविधियों को बंद रखा जाएगा. मौके पर पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे. बाकी अंदर की व्यवस्था जमात से जुड़े वॉलंटियर संभालेंगे.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement