Haryana: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा सोनीपत का मुरथल, नीतू डाबोडिया गैंग के शूटर की हत्या

सोनीपत का मुरथल रविवार की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. यहां गुलशन ढाबे पर नीतू डाबोडिया गैंग के शूटर और शराब कारोबारी पर 20 से 25 राउंड फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी गई, जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

Advertisement
सोनीपत में शराब कारोबारी की गोली मारकर हत्या सोनीपत में शराब कारोबारी की गोली मारकर हत्या

कमलजीत संधू

  • सोनीपत,
  • 10 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

हरियाणा का सोनीपत अपराधियों का एपिक सेंटर बनता जा रहा है. यहां रविवार की सुबह शराब कारोबारी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. मुरथल के गुलशन ढाबे पर बदमाशों ने 20-25 राउंड फायरिंग की, जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई. 

इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक, जिस शख्स की हत्या की गई है वो नीतू डाबोडियां गैंग का शार्प शूटर है, जिसकी पहचान सुंदर मलिक के रूप में हुई है, जोकि सोनीपत के सरगथल गांव का रहने वाला है.  

Advertisement

हाल में वह शराब का कारोबार कर रहा था. बदमाशों ने कारोबारी पर 20 से 25 राउंड फायरिंग की, जिसके बाद इलाके में सनसनी मच गई. वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच गई है और अपराधियों को पकड़ने में जुट गई है.

मुरथल में पहले भी हो चुकी है फायरिंग

मुरथल इलाके में फायरिंग का अपना इतिहास है. इससे पहले 21 सितंबर, 2023 को नेशनल हाईवे-44 से सटे हुए शाहपुर तुर्क गांव और ओमेक्स सिटी के बीच स्थित सुंदर के शराब ठेके पर चार बदमाशों ने फायरिंग की थी. इस दौरान ठेके पर शराब लेने के लिए लोग खड़े हुए थे. हालांकि राहत की बात ये थी कि इस दौरान किसी को गोली नहीं लगी थी. जानकारी के मुताबिक, इस दौरान बदमाशों ने 7-8 राउंड की फायरिंग की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement