Gurugram News: शादी का वादा, जब प्रेग्नेंट हुई प्रेमिका तो कराया अबॉर्शन, महिला की मौत, आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम में काम करने वाला शख्स अपनी ही कंपनी में काम करने वाली एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में रहने लगा. उसने लड़की से शादी का वादा भी किया, लेकिन जब वो प्रेग्नेंट हो गई तो उस पर अबॉर्शन का दबाव भी बनाने लगा. इस दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

हरियाणा के नूंह में एक शख्स को गैर इरादतन हत्या और बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी शख्स गुरुग्राम की एक कंपनी में मैकेनिक के रूप में काम करता था. उसने कथित तौर पर अपनी सहकर्मी से शादी करने का वादा किया था.  

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि जब उसकी प्रेमिका दो महीने की गर्भवती हो गई तो आरोपी ने कथित तौर पर उसे गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया. उसे 28 मार्च को नूंह के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया था. जानकारी के मुताबिक, महिला झारखंड की रहने वाली थी और गुरुग्राम की एक कंपनी में काम करती थी.

Advertisement

लिव-इन पार्टनर का मर्डर कर अलमारी में लाश छिपा गया बॉयफ्रेंड, फ्लैट का मंजर देख लड़की के पिता के उड़ गए होश

आरोपी ने शव ठिकाने लगाने की भी कोशिश की  

पुलिस ने बताया कि गर्भपात के बाद महिला की हालत बिगड़ गई और तीन अप्रैल को उसकी मौत हो गई. अधिकारियों के मुताबिक, अस्पताल प्रशासन ने इस बारे में पुलिस को सूचित नहीं किया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने महिला के शव को ठिकाने लगाने की भी कोशिश की थी.  

पहले प्रेमी से ममता ने कराई पति की हत्या, उसे हो गई जेल… दूसरा प्रेमी पर शादी का डाला दबाव, तो उसने महिला का घोंटा गला

शव को लेकर मेडिकल कॉलेज गया था आरोपी

अधिकारी ने बताया कि आरोपी इलाज के बहाने शव को मेडिकल कॉलेज नल्हड़ लेकर गया. हालांकि डॉक्टरों ने महिला को मृत पाया और उसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement