हरियाणा में कैथल के जींद रोड पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां ओवरटेक करने के चक्कर में एक कार तेज रफ्तार बस से टकरा गई. हादसे में कार चालक फौजी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ गांव से आई एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने बताया कि करीब 12:30 बजे उचाना हलके के मखंड गांव के एक फौजी कैथल आ रहे थे. जब वह कैथल के प्यौदा रोड के पास पहुंचे, तभी ओवरटेक करते समय उनकी कार एक बस से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज हुई कि कार के परखच्चे उड़ गए.
वहीं, कार चला रहे फौजी गुरमीत की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गुरमीत के साथ गांव से आई महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को इलाज के लिए कैथल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, उचाना हलके के मखंड गांव निवासी आर्मी का जवान गुरमीत छुट्टी पर आया हुआ था. जवान को दो दिन बाद वापस ड्यूटी पर जाना था. गुरमीत हरियाणा पुलिस में कार्यरत अपने दोस्त से मिलने कैथल आ रहा था, उसी दौरान रास्ते में दर्दनाक हादसा हो गया. बस की टक्कर लगते ही तेज आवाज हुई. आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए.
यहां देखें Video:-
हादसे के समय टकराने से बच गए दूसरे वाहन
इस घटना में जवान गुरमीत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया. गाड़ी में सीएनजी का सिलेंडर लगा था. हादसे के समय चार वाहन भी आपस में टकराने से बच गए.
मृतक के परिजन प्रेम नैन ने कहा कि गुरमीत बुआ का लड़का था. रास्ते में किसी महिला को भी गाड़ी में बैठा लिया था. जींद रोड पर एक प्राइवेट बस से कार टकरा गई, जिसमें जवान की जान चली गई.
रिपोर्टः वीरेंद्र पुरी
aajtak.in