हरियाणा के जींद में लड़की को अगवा कर 20 दिनों तक तीन लोगों ने किया गैंगरेप

हरियाणा के जींद में 20 दिनों तक एक युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक 3 लोगों ने पहले युवती का अपहरण किया और फिर 20 दिनों तक उससे रेप करते रहे. पिता की शिकायत पर पुलिस ने लड़की को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

aajtak.in

  • जिंद,
  • 01 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST

हरियाणा के जींद से दरिंदगी की एक खौफनाक वारदात सामने आई है. 15 साल की लड़की को अगवा कर तीन लोगों ने 20 दिनों तक उससे गैंगरेप किया. पुलिस ने बताया कि इन्हीं तीन लोगों ने लड़की का अपहरण किया था.

पीड़ित परिवार द्वारा शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने नाबालिग लड़की को आरोपियों के चंगुल से बचाया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, लड़की करीब 20 दिन पहले लापता हो गई थी, जिसके बाद उसके पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी.

Advertisement

पुलिस ने उस वक्त अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था और जांच के दौरान तीन लोगों के नाम सामने आए थे. पुलिस ने कहा कि दो आरोपी पीड़ित लड़की के गांव के हैं, जबकि तीसरा आरोपी उत्तर प्रदेश का निवासी है.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक लड़की ने पुलिस को बताया कि अपहरण के बाद तीनों ने उसके साथ कई दिनों तक दुष्कर्म किया. पुलिस ने कहा कि आरोपियों पर POCSO एक्ट और आईपीसी की कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement