'100 फोन किए नहीं उठाईं...', जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को सरपंच ने सुनाई खरी-खरी

हरियाणा के जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने बाढ़ग्रस्त गांवों का दौरा कर किसानों से मुलाकात की और मदद का आश्वासन दिया. लेकिन बुआना के सरपंच प्रतिनिधि ने आरोप लगाया कि संकट के समय विधायक ने फोन तक नहीं उठाया और अब दौरा दिखावे के लिए कर रही हैं.

Advertisement
बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचीं थी विनेश फोगाट (File Photo: ITG) बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचीं थी विनेश फोगाट (File Photo: ITG)

सुनील कुमार तिवारी

  • जींद,
  • 12 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

हरियाणा के जुलाना से कांग्रेस विधायक और पूर्व रेसलर विनेश फोगाट ने गुरुवार को क्षेत्र के गांवों का दौरा किया. इस दौरान खेतों में भरे बरसात के पानी का जायजा लिया और प्रभावित किसानों से बातचीत की. बुआना गांव में पहुंची विनेश फोगाट से बुआना के सरपंच प्रतिनिधि सुधीर ने कहा कि अब दौरा करने का क्या औचित्य है, जब 75 प्रतिशत पानी उतर चुका है.

Advertisement

उन्होंने आगे कि जब हमें जरूरत थी, तो विनेश फोगाट के पास 100 से ज्यादा फोन किया गया लेकिन विधायक ने फोन नहीं उठाया. सरपंच प्रतिनिधि ने तो ये तक कह दिया कि जुलाना हलके के लोगों के साथ वोटों की ठगी हो गई है.

सुधीर ने कहा, "हमने मिलकर विनेश फोगाट को जिताया था लेकिन आज जब उन पर मुसीबत आई, खेतों और गांव में जलभराव हुआ तो उनके फोन उठाने भी बंद कर दिए. जब पानी उतर गया तो हमें संभालने के लिए आ गईं. 

बाढ़ प्रभावित लोगों से विनेश ने की मुलाकात

विधायक विनेश फोगाट गुरुवार दोपहर को हलके के बराड़ खेड़ा, बुआना, खरैंटी, गढ़वाली, झमौला, करेला, मालवी और देवरड़ गांवों में पहुंचीं और ग्रामीणों व बाढ़ से प्रभावित किसानों से बातचीत की.

कांग्रेस विधायक ने किसानों की समस्याएं सुनी और उन्हें हर मुमकिन मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि खेतों से पानी की निकासी के लिए तुरंत प्रभावी कदम उठाए जाएं, जिससे किसानों की फसलें बचाई जा सकें. विनेश फोगाट ने कहा कि किसानों की परेशानी को दूर किया जाएगा और नुकसान का आकलन करवाकर उचित मुआवजा दिलाने की दिशा में भी काम किया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हरियाणा में बारिश से मकान ढहने की घटनाओं में 12 की मौत, सरकार देगी 4 लाख का मुआवजा

इसके बाद जब विनेश फोगाट बुआना गांव में पहुंचीं तो सरपंच एसोसिएशन के जिला प्रधान और प्रदेश प्रवक्ता सुधीर बुआना ने कहा कि सरपंच एसोसिएशन और पंचायत समिति सदस्यों ने समर्थन देकर विनेश फोगाट को जिताया था, अब विधायक फोन उठाना भी उचित नहीं समझ रही हैं. 

सुधीर बुआना ने यहां तक कहा कि सरकार और प्रशासन तो हमारा सहयोग कर रहा है लेकिन विधायक का हमें कोई सहयोग नहीं मिला. विधायक जलभराव का स्थाई समाधान करें. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement