हरियाणा में गुरुग्राम (Gurugram) की एक आवासीय सोसाइटी में 21 साल की मेडिकल असिस्टेंट (Medical assistant) ने सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी. लोगों ने देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है कि आखिर इस पूरी घटना के पीछे का सच क्या है.
एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि यह घटना 1 दिसंबर की रात करीब 8:30 बजे हुई. मृतका की पहचान बिहार की रहने वाली जूली के रूप में हुई है. जूली एक मेडिकल असिस्टेंट (Medical assistant) थी और वह गुरुग्राम में रहने वाले एक ऐसे बुजुर्ग दंपत्ति की देखभाल करती थी, जिनका बेटा विदेश में रहता है.
यह भी पढ़ें: Mumbai: अटल सेतु से 52 साल के कारोबारी ने समंदर में लगाई छलांग, शव को तलाशने में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि बीते 1 दिसंबर की रात जूली ने अचानक इमारत की सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी. इसके बाद जब लोगों ने नजर पड़ी तो वे मौके पर पहुंचे और तुरंत जूली को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान जूली की मौत हो गई.
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतका के परिवार वालों ने अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है.
aajtak.in