गुरुग्राम के सेक्टर 9 में एक युवती ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके माता-पिता उसकी मर्जी के बिना शादी तय करना चाहते थे. जब उसने इसका विरोध किया, तो माता-पिता ने उसे घर के एक कमरे में बंद कर बंधक बना दिया. पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 4 दिसंबर 2025 को तय थी, लेकिन उससे पहले ही उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. लड़की ने कहा, 'वह किसी दूसरे लड़के से प्यार करती है, जबकि घर वालों ने किसी और लड़के से शादी तय कर दी है.'
पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई
शिकायत मिलते ही गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को उसके घर से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान (सेफ हाउस) में भेजा. पुलिस ने युवती की शिकायत पर उसके पिता और मां के खिलाफ सेक्टर 9 थाना में BNS-2023 की धारा 127(4) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता ने MBA, B.E.D और M.E.D की पढ़ाई की है
पीड़िता अच्छी पढ़ी-लिखी हैं, उन्होंने MBA, B.E.D और M.E.D तक की पढ़ाई की है. उन्होंने पुलिस को बताया कि वह किसी और से प्यार करती हैं और उसी से शादी करना चाहती थीं. जब उन्होंने अपने माता-पिता को यह बात बताई, तो उन्हें घर से बाहर निकलने से रोक दिया गया और कमरे में बंद कर दिया गया.
पीड़िता ने की सुरक्षा की मांग
युवती ने पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी, डीसीपी, हरियाणा मुख्यमंत्री और महिला आयोग को ईमेल भेजकर सुरक्षा की गुहार लगाई. उन्होंने एफआईआर में यह भी दर्ज कराया कि उनके माता-पिता से उनकी जान को खतरा है, इसलिए प्रशासन को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.
पुलिस ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच चल रही है और जल्द ही पूरी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी. घटना पूरे गुरुग्राम में चर्चा का विषय बनी हुई है.
नीरज वशिष्ठ