गुरुग्राम में एसीपी क्राइम को स्टंटबाजी कर रहे एक युवक को डिटेन करना महंगा पड़ गया. मामला 16 जनवरी की देर रात गुरुग्राम के गढ़ी हरसरू इलाके का था. यहां एसीपी क्राइम और क्राइम ब्रांच में तैनात एक इंस्पेक्टर किसी रेड पर निकले थे. तभी एसीपी क्राइम की नजर स्टंटबाजी की घटनाओं से आतंक मचाने वाली स्कॉर्पियो और आरोपी युवक पर पड़ी. उन्होंने तुरंत अपने काफिले को रोका और युवक को डिटेन कर गाड़ी भी कब्जे में ले ली.
इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी उसके पिता को दी. इस पर वो मौके पर आए और बेटे को 2-4 थप्पड़ मारे. इसी बात से गुस्साए युवक ने तैश में स्कॉर्पियो स्टार्ट की और तेज रफ्तार गाड़ी एसीपी क्राइम और उनके साथ खड़े इंस्पेक्टर पर चढ़ाकर मौके से फरार हो गया. एसीपी क्राइम वरुण दहिया के मुताबिक, आरोपी युवक के खिलाफ सेक्टर-10 पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
गुरुग्राम पुलिस की क्राइम यूनिट सेक्टर-31 के इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने थाना सेक्टर-10 में शिकायत दी. इसमें कहा कि वो 17 जनवरी को मानेसर में मीटिंग खत्म होने के बाद स्टाफ सहित मानेसर पुलिस लाइन से कमिश्नर ऑफिस के लिए करीब डेढ़ बजे चले थे. एसीपी क्राइम की गाड़ी में बैठ गए. कुछ देर बाद एनएच-48 पर पहुंचे. वहां जाम देखते हुए वाया वाटिका चौक से पटौदी रोड होते हुए कमिश्नर ऑफिस के लिए चले.
रास्ते में एसीपी वरुण दहिया ने बताया कि एक काले रंग की स्कॉर्पियो (एचआर-26-एफए-1644) जिसकी नंबर प्लेट पर लाल रंग से राजपूत लिखा हुआ है, ये गाड़ी अक्सर स्टंट करती देखी जा रही है. वीडियो भी सामने आ चुका है. नंबर प्लेट पर काले रंग की फिल्म लगी है. इसके बाद 1 बजकर 50 मिनट पर हम हरसरू पहुंचे तो एसीपी साहब ने गाड़ी रुकवाई.
इसके बाद सड़क के दूसरे किनारे खड़ी स्कॉर्पियो के पास पहुंचे और उसकी तस्वीर लेने के साथ ही वीडियो भी बनाया. तभी चौहान कम्युनिकेशन नामक दुकान से एक लड़का आया और अपनी गाड़ी बताकर फोटो खींचने का कारण पूछने लगा. जब एसीपी साहब और मैंने गाड़ी को देखा तो उसके अगले हिस्से में पुलिस की कैप रखी हुई थी.
लड़के से पूछताछ की तो उसने अपना नाम तरुण बताया. बताया कि पिता सुनील कुमार हरियाणा पुलिस में हैं और एसपीओ के पद पर थाना शिवजी नगर में तैनात हैं. इस पर एसीपी साहब ने गाड़ी की तलाशी लेने के लिए कहा और पूछा कि स्टंट के वीडियो कहां बनाए हैं. तो वह गुस्से में आ गया. जैसे ही गाड़ी की तलाशी लेनी शुरू की तो वो गाड़ी स्टार्ट कर भगाने लगा. जब गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो युवक ने गाड़ी से एसीपी साहब को टक्कर मार दी. इससे वो घायल हो गए और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया.
नीरज वशिष्ठ