किसान आंदोलनः सिंघु बॉर्डर पर विरोध-प्रदर्शन में शामिल सोनीपत के किसान की मौत

जिस किसान की मौत हुई है, उसकी पहचान सोनीपत के मदीना गांव निवासी राजेश के रूप में हुई है. किसान राजेश की मौत की वजह हृदयाघात को बताया जा रहा है.

Advertisement
किसानों के प्रदर्शन में शामिल था मृतक (फोटोः हार्दिक छाबड़ा/ इंडिया टुडे) किसानों के प्रदर्शन में शामिल था मृतक (फोटोः हार्दिक छाबड़ा/ इंडिया टुडे)

पवन राठी

  • सोनीपत,
  • 26 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST
  • हार्ट अटैक को बताया जा रहा किसान की मौत की वजह
  • पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया

कृषि कानून के खिलाफ किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. किसानों ने 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस पर दिल्ली की सड़कों पर ट्रैक्टर परेड निकाली. इस दौरान आईटीओ पर एक ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई, वहीं सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन में शामिल एक किसान की मौत हो गई.

बताया जाता है कि सिंघु बॉर्डर पर मंगलवार को एक किसान ने दम तोड़ दिया. यह किसान कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल था. बताया जाता है कि जिस किसान की मौत हुई है, उसकी पहचान सोनीपत के मदीना गांव निवासी राजेश के रूप में हुई है. किसान राजेश की मौत की वजह हृदयाघात को बताया जा रहा है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

सिंघु बॉर्डर पर किसान की मौत की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस ने राजेश का शव पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया है. पुलिस किसान की मौत के मामले की जांच कर रही है. इससे पहले दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान उसमें शामिल एक ट्रैक्टर हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में भी ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई थी.

बता दें कि किसान आंदोलन के दौरान अभी तक कई किसानों की जान जा चुकी है. सिंघु बॉर्डर पर कुछ दिन पहले भी एक किसान ने आत्महत्या कर ली थी. अपने सुसाइड नोट में उस किसान ने अपनी मौत के लिए सरकार के अड़ियल रुख को जिम्मेदार बताते हुए शव की अंत्येष्टि वहीं करने की इच्छा व्यक्त की थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement