कम समय में अमीर बनने की नीयत और छाप रहा था नकली नोट, फरीदाबाद से दो आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद पुलिस ने कम समय में अमीर बनने की नीयत से नकली नोट छापने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 500, 200 और 100 रुपये के जाली नोट और एक प्रिंटर बरामद हुआ है. पूछताछ में खुलासा हुआ कि एक आरोपी नकली नोट छापता था, जबकि दूसरा उन्हें बाजार में खपाता था. दोनों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Advertisement
नकली नोट बरामद. (Photo: Representational) नकली नोट बरामद. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • फरीदाबाद,
  • 01 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

फरीदाबाद पुलिस ने नकली करेंसी नोट छापने और बाजार में चलाने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से अलग-अलग कीमत के नकली नोट और एक प्रिंटर बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल नकली नोट छापने में किया जा रहा था. यह कार्रवाई शहर में चल रही सतर्कता के दौरान की गई.

पुलिस के मुताबिक, बरामद नकली नोटों में एक 500 रुपये का नोट, पांच 200 रुपये के नोट और दस 100 रुपये के नोट शामिल हैं. पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो नकली नोटों के पूरे नेटवर्क का खुलासा हुआ.

Advertisement

यह भी पढ़ें: फरीदाबाद गैंगरेप पीड़िता से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

दोनों आरोपी 19 साल के युवक

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लकी (19) और योगेश (19) के रूप में हुई है. लकी उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गिडोह गांव का रहने वाला है, जबकि योगेश फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित मुकेश कॉलोनी का निवासी है. दोनों की उम्र महज 19 साल बताई जा रही है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों युवक कम समय में पैसा कमाने की नीयत से इस अवैध काम में शामिल हुए थे.

प्रिंटर से छापे जाते थे नकली नोट

पूछताछ के दौरान आरोपी योगेश ने खुलासा किया कि वह घर पर ही प्रिंटर की मदद से नकली करेंसी नोट छापता था. इसके बाद वह इन नोटों को अपने साथी लकी को देता था, जो इन्हें बाजार में चलाने का काम करता था. पुलिस ने मौके से वही प्रिंटर भी जब्त कर लिया है, जिससे नकली नोट छापे जा रहे थे.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं इस गिरोह से और लोग तो जुड़े नहीं हैं.

कोर्ट में पेशी, न्यायिक हिरासत

पुलिस ने दोनों आरोपियों को शहर की अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि नकली नोटों को कहां-कहां खपाया गया और क्या इससे पहले भी ऐसे नोट बाजार में चलाए गए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement