Omicron: एमपी और यूपी के बाद अब हरियाणा में नाइट कर्फ्यू, गुजरात में भी सख्ती

Omicron night curfew in Haryana: हरियाणा में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों पर खट्टर सरकार गंभीर हो गई है. सरकार ने रात्रि में 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाएं खुली रहेंगी. हरियाणा से पहले मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश ये कदम उठा चुके हैं.

Advertisement
हरियाणा में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा (फाइल फोटो- पीटीआई) हरियाणा में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा (फाइल फोटो- पीटीआई)

सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़.,
  • 24 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST
  • हरियाणा मे आयोजनों में सिर्फ 200 लोग हो सकेंगे शामिल
  • हरियाणा में ओमिक्रॉन के 4 मामले सामने आ चुके

Omicron night curfew in Haryana: हरियाणा में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों पर खट्टर सरकार गंभीर हो गई है. सरकार ने रात्रि में 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाएं खुली रहेंगी. हरियाणा से पहले मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश ये कदम उठा चुके हैं. इसके अलावा गुजरात के 8 शहरों में भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. 

Advertisement

दरअसल, सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों की संभावना के मद्देनजर समीक्षा बैठक की. इस दौरान नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया. इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों और अन्य कार्यक्रमों में 200 से अधिक लोगों के इकठ्ठा होने पर भी रोक लगाई गई है. 

हरियाणा ने वैक्सीन को लेकर लिया बड़ा फैसला लिया

हरियाणा में 1 जनवरी से कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज न लेने वाले व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थानों पर एंट्री नहीं मिलेगी. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यह ऐलान किया. इसी तरह के प्रतिबंध लगाने वाला हरियाणा पहला राज्य बन गया है.

गुजरात में भी सख्ती

गुजरात में कोरोना के हालात को देखते हुए राज्य के 8 शहरों में रात्रि कर्फ्यू में बदलाव किया गया. पहले यहां रात को 1 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू था. अब इसे 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा. 

Advertisement

देश में ओमिक्रॉन के 358 केस सामने आ चुके

भारत मे ओमिक्रॉन के 358 केस सामने आ चुके हैं. 17 राज्यों में ओमिक्रॉन फैल चुका है. यहां महाराष्ट्र में 88, दिल्ली में 67, तेलंगाना में 38, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31, गुजरात में 30, केरल में 27, राजस्थान में 22, हरियाणा में 4, ओडिशा में 4, जम्मू कश्मीर में 3, बंगाल में 2, आंध्र प्रदेश में 2, उत्तर प्रदेश में 2, चंडीगढ़ में 1, लद्दाख में 1 और उत्तराखंड में 1 केस सामने आया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement