आजतक से बोले हुड्डा-जिस दिन विधानसभा सत्र होगा, उसी दिन लाएंगे अविश्वास प्रस्ताव

दरअसल, कृषि कानून पर किसानों के आंदोलन का जेजेपी समर्थन कर रही है. जेजेपी ने खुलेआम बीजेपी सरकार को तेवर भी दिखा दिए हैं. दूसरी तरफ कुछ निर्दलीय विधायक भी खट्टर सरकार से अलग हो गए हैं. यही वजह है कि कांग्रेस को हरियाणा में फिर से संभावना नजर आ रही है. 

Advertisement
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा

मौसमी सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST
  • किसान आंदोलन ने हरियाणा की सियासत में हलचल
  • खट्टर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी
  • कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने किया ऐलान

किसान आंदोलन के बीच हरियाणा की सियासत में भी हलचल पैदा होती दिखाई दे रही है. हरियाणा में जेजेपी के सहारे चल रही मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार पर संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं और कांग्रेस इस अवसर का फायदा उठाते हुए अविश्वास प्रस्ताव तक लाने की बात कर रही है. 

दरअसल, कृषि कानून पर किसानों के आंदोलन का जेजेपी समर्थन कर रही है. जेजेपी ने खुलेआम बीजेपी सरकार को तेवर भी दिखा दिए हैं. दूसरी तरफ कुछ निर्दलीय विधायक भी खट्टर सरकार से अलग हो गए हैं. यही वजह है कि कांग्रेस को हरियाणा में फिर से संभावना नजर आ रही है. 

Advertisement

इस मसले पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा से आजतक ने जब सवाल किया कि उनके संपर्क में कितने विधायक हैं तो इस पर हुड्डा ने कहा, ''कितने विधायक संपर्क में हैं ये तो नहीं बताऊंगा. लेकिन 2 निर्दलीय विधायक अलग हो चुके हैं. 6-7 जेजेपी के विधायकों के बयान आ चुके हैं. इसीलिए राज्यपाल को मैंने पत्र लिखा है और मांग की है कि तुरंत सत्र बुलाया जाए. जिस दिन सत्र आएगा उसी दिन अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा.''

देखें: आजतक LIVE TV 

हुड्डा ने राज्यपाल को लिखे अपने पत्र में कहा है कि प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता है और सरकार के प्रति अविश्वास का माहौल है, लिहाजा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए.

बता दें कि 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा के चुनाव 2019 में हुए थे. इस चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिल पाया था. जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी को अपना समर्थन दिया था, और इसके लिए उन्हें डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी दी गई थी. अब जेजेपी के 10 में से सात विधायक किसानों के आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं, जिससे खट्टर के लिए चुनौती खड़ी हो गई है. 

Advertisement

कामयाब रहा बंद
 
पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने किसान आंदोलन पर कहा कि हम किसी के कंधे पर बंदूक रखकर निशाना नहीं साध रहे हैं, हम सिर्फ किसानों का समर्थन कर रहे हैं. हुड्डा ने कहा कि बंद कामयाब रहा है. सरकार सुधार लेकर आए, लेकिन जो मौजूदा कानून आए हैं वो किसान के हित में नहीं है. इसलिए संसद का सत्र बुलाएं और रिफॉर्म लाएं, हम समर्थन करेंगे. हुड्डा ने कहा कि हम आज भी प्राइवेट निवेश का समर्थन करते हैं लेकिन किसान के हितों की रक्षा होनी चाहिए, उन्हें एमएसपी मिलनी चाहिए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement