गुरुग्रामः सीएम खट्टर का कार्यक्रम रद्द, सिद्धू मूसेवाला की हत्या वजह

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गायक दलेर मेहंदी को गुरुग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होना था. सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद ये कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है,

Advertisement
मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो) मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST
  • दलेर मेहंदी को भी कार्यक्रम में होना था शामिल
  • हरियाणा में विकास कार्यों पर गाना होना था लॉन्च 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज गुरुग्राम आने वाले थे. सीएम खट्टर और दलेर मेहंदी का आज गुरुग्राम में कार्यक्रम था. ये कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. इस कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला पंजाबी के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद लिया गया.

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सीएम खट्टर ने ये कार्यक्रम रद्द करने का फैसला लिया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एक आधिकारिक प्रवक्ता ने ये जानकारी दी है. प्रवक्ता ने कहा है कि ये कार्यक्रम सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर दुख प्रकट करने के लिए रद्द किया गया है.

Advertisement

बताया जाता है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को आज गुरुग्राम शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करना था. सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ ही इस कार्यक्रम में गायक दलेर मेहंदी को भी शामिल होना था. मुख्यमंत्री खट्टर और दलेर मेहंदी इस कार्यक्रम में एक गीत लॉन्च करने वाले थे.

ये गीत हरियाणा में हो रहे विकास कार्यों को लेकर तैयार किया गया है. इस गाने की लॉन्चिंग से ठीक एक दिन पहले ही कांग्रेस नेता और पंजाबी के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या हो गई. हरियाणा सरकार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद मुख्यमंत्री ने ये आयोजन रद्द करने का फैसला किया है.

गौरतलब है कि सीएम खट्टर एक दिन पहले ही सिरसा में आयोजित प्रगति रैली में शामिल हुए थे. सीएम खट्टर ने इस दौरान सिरसा में 575 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य कराने का ऐलान किया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement