फरीदाबाद के रोशन नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां तन्नू कुमार नामक महिला की हत्या कर उसे उसके ही घर के सामने दफना दिया गया. लगभग दो महीने तक ससुरालवालों ने उसकी गुमशुदगी का नाटक किया और इस राज को छुपाए रखा.
जानकारी के मुताबिक, तन्नू कुमार की शादी दो साल पहले अरुण सिंह से हुई थी. वह उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद की रहने वाली थी. तन्नू के पिता हकीम ने बताया कि उनकी बेटी को शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. एक बार तो वह शादी के कुछ ही समय बाद एक साल के लिए मायके लौट आई थी. बाद में पंचायत के हस्तक्षेप के बाद ही वह वापस ससुराल गई थी.
यह भी पढ़ें: फरीदाबाद: एक करोड़ की रंगदारी के लिए व्यापारी के घर पर की फायरिंग, एनकाउंटर के बाद 2 गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि 23 अप्रैल को अरुण सिंह और उसके पिता भूप सिंह ने घर के सामने की सड़क पर जेसीबी बुलाकर 10 फीट गहरा गड्ढा खुदवाया और अगले दिन एक मिस्त्री से उसे भरवा दिया. 25 अप्रैल को तन्नू की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिसमें उसे मानसिक रूप से अस्थिर बताया गया.
हकीम को बेटी के लापता होने की सूचना मिली तो उन्होंने अरुण के घर जाकर बाहर खुदी हुई मिट्टी को देखा और उन्हें शक हुआ. उन्होंने कई बार पुलिस से जांच की मांग की. आरोप है कि पुलिस ने लगभग दो महीने तक मामले को नजरअंदाज किया. आखिरकार बीते शुक्रवार को नायब तहसीलदार जसवंत सिंह की मौजूदगी में गड्ढा खोदा गया और तन्नू का शव बरामद हुआ.
पति और ससुर से की जा रही है पूछताछ
पुलिस ने अब पति अरुण सिंह और ससुर भूप सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. सोनिया (तन्नू की सास) और काजल (ननद) की तलाश में छापेमारी जारी है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में पुलिस की शुरुआती लापरवाही पर भी सवाल उठ रहे हैं.
aajtak.in