चोरी के शक में पीटा, पैर बांधकर कुएं में लटकाया... हरियाणा में युवक से बर्बरता का वीडियो वायरल

हरियाणा के बहादुरगढ़ (Bahadurgarh) में युवक के साथ बर्बरता का वीडियो सामने आया है. यहां चोरी के शक में एक युवक को दबंगों ने लिटाकर लाठियों से पीटा. पीड़ित हाथ जोड़कर छोड़ने की गुहार लगाता रहा, लेकिन आरोपियों ने नहीं छोड़ा और उसके पैर बांधकर कुएं में उल्टा लटका दिया. इस मामले का वीडियो सामने आया है. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.

Advertisement
युवक के पैर बांधकर कुएं में लटकाया. (Video Grab) युवक के पैर बांधकर कुएं में लटकाया. (Video Grab)

प्रथम शर्मा

  • बहादुरगढ़,
  • 16 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

हरियाणा के बहादुरगढ़ (Bahadurgarh) में एक युवक के साथ बर्बरता का वीडियो सामने आया है. युवक पर चोरी का इल्जाम लगाकर ग्रामीणों ने उसे लाठी-डंडों से जमकर पीटा. इसके बाद हाथ पैर बांधकर उसे कुएं में उल्टा लटका दिया. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, यह मामला बहादुरगढ़ के टांडाहेड़ी गांव का है. यह घटना 11 मार्च की बताई जा रही है. जिस युवक की पिटाई की गई, वह बहादुरगढ़ के मेहंदीपुर डाबोदा गांव का रहने वाला है. युवक अपने गांव से बहादुरगढ़ जा रहा था. वह पैदल निकला था. जब वह टांडाहेड़ी गांव के पास मंदिर में पहुंचा तो वहां उसने वाटर कूलर से पानी पिया. इसके बाद बहादुरगढ़ के लिए चल पड़ा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: खेत में बकरियां घुसने पर बच्चे से बर्बरता... हाथ-पैर बांधकर झाड़ियों में फेंका, रोने की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीण

इसके बाद गांव के 12 युवक बाइक से उसके पास पहुंचे और पकड़कर मंदिर ले गए. ग्रामीणों ने युवक पर मंदिर में चोरी करने का आरोप लगाया. युवक के पास ग्रामीणों को चोरी किया हुआ सामान नहीं मिला और न ही उसने चोरी की बात स्वीकार की. इसके बाद दबंग ग्रामीणों ने युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी, उसे थप्पड़ मारे गए, उल्टा लिटाकर लाठी डंडे बरसाए.

रस्सी से हाथ पैर बांधकर उल्टा लटकाया, डुबाने की कोशिश भी की

इसके बाद रस्सी से युवक के हाथ पैर बांधकर उल्टा कुएं में लटका दिया. उसे डुबाने की कोशिश की गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सूचना मिलने पर परिजनों ने युवक की तलाश की और थाने जाकर पुलिस को मामले की सूचना दी. परिजनों ने बताया कि पुलिस ने पहले तो शिकायत को अनदेखा कर दिया, लेकिन बाद में रात के समय एफआईआर दर्ज की.

Advertisement

घटना के बाद से सदमे में पीड़ित, पुलिस प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार

बेरहमी से की गई मारपीट की घटना से पीड़ित सदमे में है और पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित ने कहा कि वह वहां से गुजर रहा था, उसने कोई चोरी नहीं की. दर्जनभर युवकों ने मेरे साथ इस तरह मारपीट की. इस मामले में बहादुरगढ़ सदर थाना पुलिस ने टांडाहेड़ी गांव के तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस कैमरे के सामने अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement