हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कांस्टेबल भर्ती स्थल पर तलाशी अभियान में नशीली दवाइयों की शीशियां मिली. 'आज तक' पर इससे जुड़ी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट 'उड़ता हरियाणा' दिखाए जाने का फौरन असर हुआ है. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस पूरे मामले में पूरी जांच और कार्रवाई का भरोसा दिया है.
अनिल विज ने कहा कि हम 'इंडिया टुडे' और 'आज तक' को इस समाचार को दिखाए जाने के लिए धन्यवाद देते हैं. डोप मामले में शामिल किसी को भी हम नहीं बख्शेंगे. हमने छापामारी का आदेश दिया है. डॉक्टर्स के मुताबिक इन्होंने ड्रग्स का सहारा लिया गया है.
नौकरी पाने के लिए स्टेरॉयड और ड्रग्स का सहारा
हरियाणा में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में ड्रग्स के इस्तेमाल का मामले का खुलासा तब हुआ जब शारीरिक परीक्षा में दौड़ते वक्त कई प्रतियोगी बेहोश हो गए. कुछ को उल्टियां होने लगीं. जीत
हासिल करने के लिए कई एथलीट शक्तिवर्धक स्टेरॉयड और प्रतिबंधित ड्रग्स इस्तेमाल करते पकड़े गए.
बरामद ड्रग्स की जांच शुरू
कुरुक्षेत्र भर्ती स्थल पर पुलिस ने आस पास लगभग 4 किलोमीटर के क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया. ग्रीन बेल्ट और पार्को में ढूंढे नशीले टीके और दवाइयों के खोल मिले सामान की जांच के
लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. बरामद ड्रग्स किस तरह की है इसका भी पता किया जा रहा है.
एसपी की अगुवाई में चला तलाशी अभियान
कुरुक्षेत्र के एसपी सिमरदीप सिंह ने कहा कि हमें कुछ लड़कों के बारे में शिकायत मिली है कि उन्होंने भर्ती परीक्षा के दौरान ड्रग्स लिया . बुधवार को हमने जांच अभियान चलाया था और हमें
कुछ ड्ग्स की शीशियां, इंजेक्शन, नीडल्स और कुछ खाली शीशियां भी मिलीं. हम इसकी पूरी जांच कर रहे हैं. ड्रग्स को लेकर हमने पहले ही चेतावनी दे रखी थी. अगर कुछ गलत पाया गया तो
हम सख्त कार्रवाई करेंगे.
सतेंदर चौहान