बंगलुरु: ड्रग रैकेट से जुड़ी टॉप मॉडल गिरफ्तार, हाई प्रोफाइल ग्राहकों को करती थी सप्लाई

26 साल की इस मॉडल का नाम दर्शमिता गोवदा है. इसने 2014 में मिस क्वीन कर्नाटक प्रतियोगिता का खिताब जीता था. इस मामले में मॉडल से पहले 4 गिरफ्तारी हुई हैं.

Advertisement
2014 में जीता था मिस क्वीन कर्नाटक का खिताब 2014 में जीता था मिस क्वीन कर्नाटक का खिताब

लव रघुवंशी

  • बंगलुरु,
  • 23 जून 2016,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बंगलुरु में एक टॉप मॉडल को ड्रग रैकेट से जुड़े होने के मामले में गिरफ्तार किया है. एनसीबी ऑफिसर ने कहा कि मॉडल मल्टी-स्टेट रैकेट से जुड़े हुई है, जो कि हाई प्रोफाइल ग्राहकों, कॉलेज स्टूडेंट्स को ड्रग्स उपलब्ध कराती है.

26 साल की इस मॉडल का नाम दर्शमिता गोवदा है. इसने 2014 में मिस क्वीन कर्नाटक प्रतियोगिता का खिताब जीता था. इस मामले में मॉडल से पहले 4 गिरफ्तारी हुई हैं. ये मामला 30 नवंबर 2015 को सामने आया था. ये गैंग बेंगलुरु के अलावा मैंगलुरु और गोवा में भी सक्रिय है.

Advertisement

ब्वॉयफ्रेंड के साथ रहती थी
एनसीबी ने आरटी नगर के एक पॉश अपार्टमेंट पर छापेमारी की थी. यहां मॉडल अपने ब्वॉयफ्रेंड निशांत के साथ रहती थीं. इस छापे के दौरान अपार्टमेंट से 110 ग्राम कोकीन, 19 ग्राम हशीश, 1.2 ग्राम एमडीएमए और एक एलएसडी जब्‍त की गई थी.

ब्वॉयफ्रेंड ने खोली पोल
पूछताछ के दौरान निशांत ने कहा कि दर्शमिता ड्रग रैकेट में अहम भूमिका निभाती है. निशांत के बयान के आधार पर ही पुलिस ही मॉडल को समन भेजा. 21 जून को वह पुलिस के सामने पेश हुई. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement