हरियाणा: जेल से निकले अपराधी की गोली मारकर हत्या, खेत में घात लगाए बैठे थे हमलावर

हरियाणा के गुरुग्राम में सोमवार की शाम को हाल ही में जेल से बाहर आए एक बदमाश की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान खेड़ा खुर्मपुर गांव निवासी रोहित के रूप में हुई है. हमला करने वाले आरोपी एक खेत में घात लगाकर उसका इंतजार कर रहे थे जैसे ही रोहित वहां पहुंचा उस पर गोलियां बरसा दी. आसपास के लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
Representative Image Representative Image

aajtak.in

  • गुरुग्राम,
  • 24 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

हरियाणा के फर्रुखनगर इलाके में सोमवार शाम अज्ञात हमलावरों ने एक 30 साल के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान खेड़ा खुर्मपुर गांव निवासी रोहित के रूप में हुई है.

पुलिस के अनुसार, रोहित कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था और उस पर हत्या सहित 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे. शुरुआती जांच में इस हत्याकांड के पीछे पुरानी रंजिश होने की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना सोमवार शाम करीब 4:30 बजे वर्ल्ड कॉलेज के पीछे के खेतों में हुई. अज्ञात हमलावरों ने अचानक रोहित पर गोलियां चला दीं और फरार हो गए. गोली लगने के बाद स्थानीय लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गांव में तैनात की गई फोर्स

घटना की सूचना मिलते ही फर्रुखनगर थाना प्रभारी संदीप कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. पुलिस गांव में किसी भी तरह की हिंसा या तनाव को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.

फर्रुखनगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने कहा, 'शुरुआती जांच में यह मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है, गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. हम आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement