फरीदाबाद में पुरानी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद में निजी रंजिश की वजह से 26 साल के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान सूरज के रूप में हुई है. सूरज की मां ने अपनी शिकायत में सुखराज, रोहन उर्फ गुल्लू, आकाश, अन्नू भड़ाना, आकाश भड़ाना, लखन राजपूत, साहिल और कुछ अन्य लोगों पर उसके बेटे की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में दो रोहन और आकाश अवाना को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है. यह सांकेतिक तस्वीर है.

aajtak.in

  • फरीदाबाद,
  • 17 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST

दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में शुक्रवार रात एक शराब की दुकान के पास 26 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार, यह हत्या पुरानी रंजिश के कारण की गई है. मृतक की पहचान सूरज के रूप में हुई है, जो बसंतपुर गांव का रहने वाला था और देवेंद्र अवाना के साथ काम करता था.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि सूरज शुक्रवार रात इस्माइलपुर एमसीडी टोल के पास शराब की दुकान के पास मौजूद था, तभी उस पर हमला कर दिया गया. गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूरज की मां ने अपनी शिकायत में सुखराज, रोहन उर्फ गुल्लू, आकाश, अन्नू भड़ाना, आकाश भड़ाना, लखन राजपूत, साहिल और कुछ अन्य लोगों पर उसके बेटे की हत्या का आरोप लगाया है.

शिकायत में उन्होंने बताया कि इन आरोपियों ने दो दिन पहले ही सूरज को जान से मारने की धमकी दी थी और लगातार उसका पीछा कर रहे थे. पुलिस ने सूरज की मां की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने शनिवार को दो आरोपियों रोहन (25) और आकाश अवाना (26) को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि साल 2017 में देवेंद्र के साथ उनका और उनके साथियों का झगड़ा हुआ था. इसके बाद से सूरज सोशल मीडिया पर उन लोगों को गालियां देते हुए वीडियो पोस्ट करता था, जिससे वे नाराज थे. इसी रंजिश के चलते उन्होंने सूरज की गोली मारकर हत्या कर दी.

Advertisement

पुलिस ने घटनास्थल से 10 खोखे बरामद किए हैं. मामले की जांच जारी है. पुलिस के अनुसार, आकाश दिल्ली के जैतपुर में एक ओयो होटल चलाता है, जबकि रोहन अपने गांव में डेयरी व्यवसाय करता है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement