गुरुग्राम में युवती ने पीजी में की खुदकुशी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में कार्यरत 22 साल की युवती ने पीजी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान जम्मू निवासी निकिता के रूप में हुई है. परिजनों ने आत्महत्या को सिरे से खारिज करते हुए हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने रूममेट्स पर शक जताते हुए ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है. यह सांकेतिक तस्वीर है.

aajtak.in

  • गुरुग्राम,
  • 28 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में एक निजी मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत 22 साल की युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. मृतक युवती की पहचान जम्मू की रहने वाली निकिता के रूप में हुई है, जो पिछले तीन सालों से गुरुग्राम की एक एमएनसी में काम कर रही थी और दो अन्य युवतियों के साथ एक पीजी में रहती थी.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह निकिता की एक रूममेट काम पर गई थी और जब वह शाम को लौटी तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला. दरवाजा जबरदस्ती खोलने पर उसने देखा कि निकिता फंदे पर लटकी हुई थी. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिवार को सूचना दी. शनिवार सुबह निकिता के परिजन गुरुग्राम पहुंचे और शव उन्हें सौंप दिया गया. हालांकि, परिजनों ने निकिता की आत्महत्या की बात को नकारते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. 

उनका कहना है कि निकिता आत्महत्या नहीं कर सकती. उन्होंने शक जाहिर किया है कि उसकी रूममेट्स या किसी अन्य व्यक्ति ने उसे ब्लैकमेल किया होगा या किसी दबाव में आकर उसने यह कदम उठाया. उन्होंने इसे हत्या की साजिश बताया और पुलिस से गहन जांच की मांग की.

Advertisement

पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. निकिता के मोबाइल फोन, सोशल मीडिया अकाउंट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की भी जांच की जा रही है ताकि आत्महत्या या हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके.

यह मामला एक बार फिर महानगरों में रहने वाले युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य, अकेलेपन और कार्यस्थल के दबाव जैसे गंभीर मुद्दों को सामने लाता है. पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर सच्चाई का जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement