वडोदरा में महासागर नदी पर बना गंभीर पुल बीच से धंस गया, जिसमें पांच वाहन नदी में समा गए. हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 24 घंटे बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. एक ट्रक अभी भी पुल पर लटका हुआ है. लोगों ने पहले ही सरकार को पुल गिरने की चेतावनी दी थी, लेकिन सरकार ने इसे रेनोवेट कराने का दावा किया था.