गुजरात के वडोदरा में एक मॉल में भीषण आग लगने की घटना घटी. आग की शुरुआत एक कार में लगी और फिर मॉल की दीवारों पर लगे होर्डिंग्स के कारण यह आग तेजी से फैल गई. स्थानीय फायर ब्रिगेड ने तुरंत पांच टीमों को मौके पर भेजकर आग को नियंत्रित किया. इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ लेकिन चार से पांच गाड़ियां इस आग की चपेट में आ गईं.