गुजरात के पावागढ़ में एक मालवाहक रोपवे टूट गया है. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो लिफ्टमैन, दो मजदूर और दो अन्य लोग शामिल हैं. यह दर्दनाक हादसा पंचमहल के सुप्रसिद्ध यात्राधाम व शक्तिपीठ पावागढ़ में हुआ. रोपवे मंदिर के रेनोवेशन और अन्नक्षेत्र के लिए सामान ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था