गुजरात के पंचमहल स्थित प्रसिद्ध पावागढ़ शक्ति पीठ में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां एक मालवाहक रोपवे टूटने से छह लोगों की मौत हो गई. शुरुआती जानकारी के अनुसार, रोपवे की रस्सी टूटने की वजह से यह दुर्घटना हुई. मृतकों में दो लिफ्टमैन, दो मजदूर और दो अन्य लोग शामिल हैं. यह रोपवे मंदिर के अन्न क्षेत्र के लिए मालसामान और रिनोवेशन प्रोजेक्ट के लिए सामग्री ऊपर ले जाने का काम करता था.