अहमदाबाद के घी कांटा इलाके में नवताड की पोल में स्थित 70 साल पुराने मकान के धराशायी होने से मलबे में तीन लोग फंसे. वृद्ध महिला की मौत की खबर है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम की ओर से ड्रेनेज लाइन का काम चल रहा था लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए. यह मकान हाल ही में रिनोवेट भी हुआ था.