गुजरात के खेड़ा से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहाँ एक प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लग गई है. आग इतनी भयंकर है कि इसका धुआं दो किलोमीटर दूर से भी साफ दिखाई दे रहा है. आग की लपटें तेजी से फैल रही हैं और काले धुएं का गुबार आसमान में छा गया है. प्लास्टिक गोदाम होने के कारण आग बहुत तेजी से बढ़ रही है. खेड़ा फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँच गई है और आग बुझाने का प्रयास कर रही है.