भारत और इंग्लैड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा. ये विश्व के सबसे बड़ा स्टेडियम है. कोरोना के कारण इस मैच के लिए सिर्फ 55 हजार लोगों को ही स्टेडियम में जाने की अनुमित होगी. 24 फरवरी से यहां पर होने वाले डे-नाइट मैच के लिए खास तरह की तैयारियां भी की जा रही हैं. राष्ट्रपति कोविंद भी यहां आएंगे और उस दिन इसका उद्घाटन भी किया जाएगा. देखें वीडियो.