देश में पुलिस और खाकी वर्दी का डर जैसे खत्म ही हो गया है. 24 घंटे के अंदर तीन पुलिसवालों को ट्रक-डंपर से कुचलकर मार डाला गया. इससे पहले हरियाणा के नूंह और उसके बाद झारखंड में रांची के बाद गुजरात के आणंद में एक पुलिसकर्मी को ट्रक से बेरहमी से रौंद दिया गया. गुजरात पुलिस ने गाड़ी समेत ड्राइवर को पकड़ लिया है. सूचना मिलने पर घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इन तीनों घटनाओं के बाद सबसे बड़ा सवाल को सभी के मन में उठ रहा है, वो ये हैं कि आखिर गुंडों, माफियाओं में पुलिस का डर क्या खत्म होते जा रहा है? देखें गुजरात आजतक.