सूरत में व्यापारिक ठिकानों पर चोरों की निगाह ऐसी टिक गई है कि हर दिन कोई ना कोई वारदात की खबर आ जाती हैं. एक दिन पहले चोरों ने डायमंड कारोबारी को निशाना बनाया तो इस बार चोरों ने ज्वैलरी की फैक्ट्री पर ही धावा बोल दिया. इस स्टोरी में चौंकाने वाली कई और बातें हैं. देखें गुजरात आजतक.