देश के कई राज्यों में बारिश और बाढ़ से हालात खराब हैं. गुजरात में स्थिति सबसे गंभीर है, जहां लगातार बारिश से कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मौसम विभाग ने नौ जिलों में रेड अलर्ट और सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ और अमरेली रेड अलर्ट वाले जिले हैं, जबकि जामनगर, मोरबी, राजकोट, भरूच, बोटाद, तापी और नर्मदा में ऑरेंज अलर्ट है.