देश भर में जहरीले कफ सिरप से हुई मौतों के बाद हड़कंप मच गया है. इस बीच, प्रदेश सरकार ने बच्चों की मौत के मामले में गुजरात की दो फार्मा कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इन कंपनियों के कफ सिरप के सैंपल मानक पर खरे नहीं पाए गए थे. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि शेप फार्मा और रेडोनॉट पामा कंपनियों के सिरप के मानक पर सही नहीं मिलने पर कंपनी के ऊपर बैन लगा दिया गया है. ये कंपनियां अब किसी भी तरह का उत्पादन नहीं कर पाएंगी.