गुजरात के वलसाड में एक गैस सिलेंडर में लीकेज की वजह से जोरदार विस्फोट हुआ है. यह हादसा गोकुलधाम इलाके की एक चॉल में हुआ जहां सिलेंडर ब्लास्ट की तस्वीर कैमरे में कैद हुई. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन अचानक हुए विस्फोट से आसपास के इलाके में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. स्थानीय लोगों में डर और भगदड़ की स्थिति देखी गई.