अहमदाबाद में एक बार फिर स्कूलों को लेकर सुरक्षा की चिंता बढ़ गई है. शहर के 10 से ज्यादा प्रतिष्ठित निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला है. स्कूल शुरू होते ही प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए तुरंत छुट्टी कराई और पुलिस को सूचना दी. पुलिस, डॉग स्क्वॉड, बॉम्ब निरोधक दस्ते और फायर ब्रिगेड की टीमों ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी. अब तक किसी भी संदिग्ध वस्तु का पता नहीं चल पाया है.