अहमदाबाद के एक प्राइवेट स्कूल में छात्र की चाकूबाजी में मौत के बाद गुस्सा थम नहीं रहा है. क्राइम ब्रांच ने लापरवाही के आरोप में स्कूल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पिछले दो दिनों से बच्चों के माता-पिता प्रदर्शन कर रहे थे. छात्र की मौत पर आयोजित शोक सभा में एक विधायक के पहुंचने पर लोग भड़क गए, जिसके बाद उन्हें वहां से निकलना पड़ा. कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला नयन की शोक सभा में पहुंचे थे. श्रद्धांजलि के बाद जब वे बाहर निकले तो सिंधी समुदाय के लोगों ने उन्हें घेर लिया.