गुजरात के नवसारी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक में आग लग गई. यह ट्रक मुंबई से पंजाब दवाइयां बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला केमिकल लेकर जा रहा था. अचानक ट्रक में धमाका हुआ, जिसके बाद ड्राइवर नीचे उतर गया और उसने देखा कि ट्रक में आग लगी हुई थी. फायर ब्रिगेड को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिशें शुरू कीं.