गुजरात के मेहसाणा में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा एक पुराने मकान को तोड़ने के दौरान हुआ जब अचानक एक दीवार ढह गई और मजदूर उसकी चपेट में आ गए.
जिले के एसपी तरुण दुग्गल ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब मजदूर मकान को गिराने का कार्य कर रहे थे. 'मकान की एक साइड की दीवार अचानक भरभराकर गिर पड़ी और मजदूर उसके नीचे दब गए. घायल मजदूरों को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद गांव के लोग मदद के लिए दौड़े और जेसीबी मशीन की सहायता से मलबा हटाकर मजदूरों को बाहर निकाला गया. हालांकि, तब तक तीन मजदूर की मौत हो चुकी थी. मृतकों की पहचान बाबू भूरिया (45), रंजीत ठाकोर (40) और जितेन्द्र चौहान (25) के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि यह मकान अश्विन पटेल का था, जिन्होंने पुराने घर को तोड़कर नया मकान बनाने के लिए मजदूरों को काम पर लगाया था. काम के दौरान कोई सुरक्षा उपाय नहीं किए गए थे, जिससे यह बड़ा हादसा हो गया.
हादसे के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई. स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल का दौरा किया और मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. पुलिस ने बताया कि हादसे के संबंध में मकान मालिक अश्विन पटेल से पूछताछ की जा रही है और यह जांच की जा रही है कि क्या निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं.
प्रशासन द्वारा मृतकों के परिवार को मुआवजा देने और घायल मजदूरों के इलाज की व्यवस्था की जा रही है. पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद ही किसी के खिलाफ कार्रवाई होगी.
aajtak.in