गुजरात के सूरत शहर में उद्योगपति लवजी बादशाह ने भारत में पहली बार टेस्ला की साइबर ट्रक कार मंगवाई है. अमेरिका में बनी इस हाईटेक गाड़ी को वाया दुबई के जरिए भारत लाया गया है. इसकी कीमत करीब तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है. बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के व्यवसाय से जुड़े लवजी बादशाह ने इस कार का फाउंडेशन मॉडल खरीदा है, जो अपने आप में बेहद खास है.
सूरत की सड़कों पर जब यह कार दौड़ी तो देखने वालों की भीड़ लग गई. बड़े-बड़े टायर, स्टेनलेस स्टील बॉडी और शानदार ऑटोमैटिक फीचर्स वाली यह साइबर ट्रक अपनी स्पीड और स्टाइल के लिए जानी जाती है. भारत में यह कार लेफ्ट हैंड ड्राइव में है, जबकि आमतौर पर यहां राइट हैंड ड्राइविंग प्रचलित है. इसे खासतौर पर स्क्रीन कंट्रोल से ऑपरेट किया जाता है.
यह भी पढ़ें: सूरत में 5 बच्चों ने मिलकर की अपने ही नाबालिग दोस्त की हत्या, पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया
इस अनोखी कार को लेकर लवजी बादशाह के बेटे पीयूष डालिया ने 'आजतक' से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि टेस्ला साइबर ट्रक खरीदने के लिए उन्होंने छह महीने पहले ऑर्डर दिया था. हाल ही में अमेरिका से कार दुबई होते हुए सूरत पहुंची है. उन्होंने कहा कि टेस्ला ब्रांड का एक अलग ही क्रेज है और इसे खरीदना उनके सपने जैसा था.
पीयूष डालिया ने कार के फीचर्स की जानकारी भी दी. उन्होंने बताया कि यह कार फुली ऑटोमैटिक है, जिसकी कमांड पूरी तरह एक सेंट्रल स्क्रीन से दी जाती है. टेस्ला साइबर ट्रक महज 2.7 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. इसमें पांच लोग आराम से बैठ सकते हैं और करीब 3,000 किलो तक का वजन भी लोड किया जा सकता है.
खास बात यह है कि कार के बाहरी हिस्से पर कहीं भी कंपनी का लोगो नहीं लगाया गया है, जिससे इसकी डिजाइन और भी अनोखी नजर आती है. वहीं, भारत में पहली टेस्ला साइबर ट्रक को देखने और उसकी फोटो लेने के लिए सूरत की सड़कों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
संजय सिंह राठौर