अनाथ बच्चियों के पिता बने सूरत के ये व्यापारी, 300 लड़कियों का किया कन्यादान

गुजरात में सूरत के इंडस्ट्रलिस्ट मेहश सवाणी ने अनाथ बच्चियों के दत्तक पिता बनने का संकल्प लिया था. सवाणी हर साल अनाथ बच्चियों की शादी कराने के महान काम के लिए जाने जाते हैं. इस बार उनकी ओर से आयोजित सामूहिक विवाह में 300 अनाथ बेटियों की डोली उठेगी.

Advertisement
Mass Marriage Mass Marriage

aajtak.in

  • सूरत,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST
  • सूरत के व्यापारी करा रहे 300 लड़कियों का विवाह
  • अनाथ बच्चियों के पिता बने सूरत के व्यापारी

गुजरात में सूरत के कारोबारी मेहश सवाणी ने अनाथ बच्चियों के दत्तक पिता बनने का संकल्प लिया था. सवाणी हर साल अनाथ बच्चियों की शादी कराने के महान काम के लिए जाने जाते हैं. इस बार उनकी ओर से आयोजित सामूहिक विवाह में 300 अनाथ बेटियों की डोली उठेगी. इनमें मुस्लिम, सिख, ईसाई और बाकि हिंदू लड़कियां शामिल हैं. शनिवार (4 दिसंबर) को कई लड़कियों की शादी कराई गई जबकि बाकी लड़कियां रविवार को शादी के बंधन में बंधेंगी.

Advertisement

Gujarat: A businessman organises mass marriage every year in Surat for orphaned women

"135 couples including three Muslims and one Christian couple would tie the knot today," said businessman Mahesh Sawani on Saturday pic.twitter.com/ATCtYs4Zqc

एएनआई के मुताबिक इस सामूहिक शादी से ठीक पहले मेहंदी की रस्म रखी गई, जिसमें एक साथ 1000 से ज्यादा महिलाओं ने मेहंदी लगाईं. बता दें कि यह उद्योगपति परिवार हर साल सामूहिक विवाह का आयोजन करता है.

विभिन्न व्यवसायों से जुड़े महेश सवाणी पिछले 10 सालों से पिता की छत्रछाया से वंचित बेटियों को दत्तक पिता बनकर उनकी शादी की जिम्मेदारी लिए हुए हैं. इस साल 300 युगलों की शादी वे करवा रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement