दिवाली की रात दर्दनाक हादसा! युवकों ने लोहे की पाइप में भरे पटाखे, फटते ही 16 वर्षीय छात्रा के सिर में जा लगी पाइप, फिर...

अहमदाबाद के साबरमती में तीन युवकों की लापरवाही से लोहे की पाइप में भरे पटाखे फटने पर 16 वर्षीय हेना के सिर में पाइप जा लगी. घायल छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. पुलिस ने एक युवक और दो नाबालिगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया है.

Advertisement
छात्रा की इलाज के दौरान मौत.(Photo: Screengrab) छात्रा की इलाज के दौरान मौत.(Photo: Screengrab)

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद,
  • 24 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

गुजरात के अहमदाबाद से दिवाली की खुशियों को मातम में बदल देने वाला दर्दनाक हादसा सामने आया है. साबरमती के चैनपुर इलाके में युवकों की लापरवाही से 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा की जान चली गई. दरअसल, दो नाबालिग समेत तीन लोगों ने लोहे की पाइप में पटाखे भरकर उसे पत्थरों के बीच रखकर फोड़ने का खतरनाक प्रयोग कर रहे थे. तभी अचानक पाइप उछलकर करीब खड़ी छात्रा के सिर में जा लगी. गंभीर रूप से घायल छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसके बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है.

Advertisement

यह घटना साबरमती थाना क्षेत्र के न्यू रानीप स्थित चैनपुर सोसायटी की है. मृतका हेना पुरोहित ग्यारहवीं की छात्रा थी. उसके पिता मिनेश पुरोहित ने साबरमती पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है. रिपोर्ट के मुताबिक, 21 अक्टूबर की रात करीब पौने बारह बजे हेना अपने परिवार, सहेलियों और पड़ोसियों के साथ सोसायटी के बाहर पटाखे फोड़ रही थी. तभी अचानक तेज धमाके के साथ वह जमीन पर गिर पड़ी और उसके सिर से खून बहने लगा. उसके पिता मिनेश ने तुरंत उसे पास के प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया, लेकिन 22 अक्टूबर की शाम डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें: दिवाली पर खून से रंगा घर! अहमदाबाद में शराबी और बेरोजगार बेटे से तंग पिता ने चाकू से कर दी हत्या

पहले किसी को समझ नहीं आया कि हादसा कैसे हुआ. लेकिन जब हेना की सहेली मान्या ने सच्चाई बताई, तो हर कोई स्तब्ध रह गया. मान्या ने बताया कि जब दोनों सोसायटी के पास डेरी के बाहर खड़ी होकर मोबाइल देख रही थीं, तभी सोसायटी में रहने वाले कुछ लड़के लोहे की पाइप में पटाखे भरकर फोड़ने का प्रयोग कर रहे थे. अचानक पाइप पत्थरों के बीच गिर गई और जैसे ही पटाखा फूटा, पाइप जोर से उछलकर आकर हेना के सिर पर लगी. टक्कर इतनी तेज थी कि वह मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गई.

Advertisement

इसके बाद हेना के पिता ने सोसायटी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. श्याम सृष्टि नामक बिल्डिंग के कैमरे में स्पष्ट दिखा कि शिवांग नामक युवक और दो नाबालिग लड़के मिलकर लोहे की पाइप में पटाखे भर रहे थे. पाइप गिरते ही जैसे ही पटाखा फूटा, वह हवा में उछली और सीधे हेना के सिर पर जा लगी.

देखें वीडियो...

साबरमती पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. थाने के इंस्पेक्टर युवराजसिंह वाघेला ने बताया कि तीनों आरोपियों शिवांग और दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है. उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 106(1), 288, 223 और 56 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वाघेला ने बताया कि यह घटना पूर्ण रूप से लापरवाही और असावधानी का नतीजा है, जिससे एक निर्दोष छात्रा की जान चली गई. वहीं, पुलिस ने हादसे के सभी सीसीटीवी फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement