दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को अब आप हेलिकॉप्टर के जरिये भी देख सकते हैं. हाल ही में स्टैच्यू को देखने के लिए हेलिकॉप्टर राइड को लॉन्च किया गया है. इस 10 मिनट की हेलिकॉप्टर राइड पर आपको 2,900 रुपये खर्च करने होंगे. इसके जरिये आप स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी के अलावा वैली ऑफ़ फ्लावर और सरदार सरोवर बांध देख सकेंगे. यह राइड स्टैच्यू के पास बने हेलीपेड से शुरू होगी.
स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी पर ये हवाई सर्विस हेरिटेज एविएशन के जरिए शुरू की गई है. इसे शुरू करने वाले ब्रिज मोहन का कहना है कि, अब तक हम उत्तराखंड, हिमाचल में लोगों को राइड पर ले जाते थे, लेकिन अब गुजरात सरकार की मदद से हम सरदार सरोवर बांध और स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी दिखाएंगे. एक वक्त में इस हेलिकॉप्टर में 6 से 7 लोग बैठ सकते हैं.
कैसे करें बुकिंग
ब्रिज मोहन ने आगे बताया कि हेलिकॉप्टर सर्विस के पहले दिन 55 लोगों ने राइड का मजा लिया. पहले चरण में एक ही हेलिकॉप्टर रखा गया है. अगर यात्री ज्यादा रहे तो दो हेलिकॉप्टर किए जाएंगे. इसके लिए बुकिंग हेलिपेड से ही की जाएगी. या फिर जो टूरिस्ट पहले प्लान कर आ रहे हैं वो गुजरात टूरिज्म की वेबसाइट से भी बुकिंग कर सकते हैं.
मालूम हो कि इसी साल 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया की सबसे ऊंचे स्टैच्यू का अनावरण किया था. जिसके बाद भारी संख्या में लोग इसे देखने पहुंच रहे हैं. इसके अनावरण के कुछ दिनों के अंदर ही इसे देखने लाखों लोग आ चुके हैं.
बताया जा रहा है कि आने वाले समय में गुजरात सरकार इसके पास ही गेस्ट हाउस भी बनाने जा रही है. गुजरात सरकार ने इस स्टेच्यू के लिए 3 हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं. हर दिन यहां 15 हजार से ज्यादा टूरिस्ट पहुंच रहे हैं.
गौरतलब है कि स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी प्रतिमा देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को समर्पित है. पटेल की इस प्रतिमा से सरदार सरोवर बांध, इसके जलाशय और सतपुड़ा एवं विंध्य पर्वत श्रृंखलाओं का मनोरम दृश्य नजर आता है. इस विशाल प्रतिमा की ऊंचाई 182 मीटर है. इसकी वजह ये है कि गुजरात में विधानसभा की 182 सीटें हैं और उन सबकी नुमाइंदगी इस मूर्ति में दिखाने की कोशिश हुई है.
आदित्य बिड़वई / गोपी घांघर