फायरिंग के साथ ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े लूट... CCTV आया सामने

अहमदाबाद के गांधी रोड स्थित फतासानी पोल में सोनी हिम्मतलाल शंकरलालजी नामक ज्वेलरी शॉप में दोपहर करीब तीन बजे लुटेरे ने दुकानदार विकास सोनी की दुकान में घुस गया. इसके बाद विकास सोनी के पैर में गोली मारी और उसके गले में पहनी हुई सोने की चैन समेत दुकान में मौजूद सोने-चांदी की चीजें लुटकर फरार हो गया.

Advertisement
घटना CCTV में कैद. घटना CCTV में कैद.

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद,
  • 16 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

गुजरात के अहमदाबाद में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां हथियार के बल पर ज्वेलरी शॉप (Jewellery shop) से जेवरात और कैश लूट लिया गया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई. इस दौरान एक शख्स को गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद के गांधी रोड स्थित फतासानी पोल में सोनी हिम्मतलाल शंकरलालजी नामक ज्वेलरी शॉप में दोपहर करीब तीन बजे लुटेरे ने दुकानदार विकास सोनी की दुकान में घुस गया. इसके बाद विकास सोनी के पैर में गोली मारी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- मोमोज की दुकान से रेकी, महिला कारोबारी टारगेट और लूट लिया कैश-ज्वैलरी से भरा बैग... हरदोई में गर्लफ्रेंड के लिए लुटेरे बने युवक

सोने-चांदी की चीजें लुटकर हुआ फरार

इसके बाद उसके गले में पहनी हुई सोने की चैन समेत दुकान में मौजूद सोने-चांदी की चीजें लुटकर फरार हो गया. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि लुटेरे टोपी पहनकर मुंह में रुमाल बांधे दुकानदार का गाला दबाकर एक राउंड फायरिंग करता है.

देखें वीडियो...

पुलिस समेत क्राइम ब्रांच की टीम ने छानबीन शुरू की

फिर विकास सोनी के गले से सोने की चैन समेत दुकान में मौजूद सोने-चांदी की चीजें लुटकर फरार हो जाता है. लुटेरों ने कितने रुपये की लूट की इसकी जानकारी दुकानदार के स्वस्थ होने के बाद पुलिस एकत्र करेगी. वहीं, लुटेरे को पकड़ने के लिए पुलिस समेत क्राइम ब्रांच की टीम ने छानबीन शुरू की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- मुंबई में डेयरी खोलने के लिए थी पैसों की जरूरत, इसलिए ज्वैलर्स से लूट लिया 4.62 किलो चांदी और सोना

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement