राजस्थान के उदयपुर में प्रताप नगर थाना पुलिस ने एक सोने चांदी के व्यापारी से लूट के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारों के कब्जे से करीब 4.62 किलो चांदी और सोने के अन्य जेवर भी बरामद किए हैं. जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल को लकड़वास निवासी रोशन सोनी ने प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट देते हुए खुद के साथ हुई सोने चांदी की लूट का मामला दर्ज करवाया था.
रिपोर्ट में बताया कि 20 अप्रैल को जब वो ढिकली स्थित उसकी दैविक ज्वेलर्स से शाम को सारा सोना चांदी लेकर घर लौट रहा था. तभी रास्ते में सूखा नाका के पास दो अज्ञात लोगों ने उसकी बाइक नीचे पटक कर पहले तो उसके साथ मारपीट की और बाद में उसका बैग छीनकर भागकर गए. उसमें उसकी दुकान का सारा सोना चांदी रखा था.
पुलिस ने बरामद की लूटी गई चांदी और सोना
प्रताप नगर थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की और विजयपुरा वल्लभनगर निवासी उदयलाल डांगी के बेटे सुरेश उर्फ सूरी के साथ भलो का गुड़ा निवासी सुनील डांगी, रोशन गायरी और श्याम उर्फ शेरा गुर्जर को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से करीब 4.62 किलो चांदी और अन्य सोने के जेवरात भी बरामद किए हैं.
डेयरी खोलने के लिए बनाई थी लूट की योजना
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया है. साथ ही मुख्य अभियुक्त सुरेश डांगी उर्फ सूरी ने बताया कि वो वाहनों की सिजिंग का कार्य करता है. ऐसे में उसपर काफी कर्जा होने से वो मुम्बई में एक डेयरी लगाना चाहता था. इसलिए पैसों की जरूरत होने से उसने ही व्यापारी को लूटने का प्लान बनाया और अन्य साथियों को पैसों का लालच देकर वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने चारों को गिरफ्तार किया है.
सतीश शर्मा