राजकोटः महज 4 सीटों पर सिमटी कांग्रेस, एक सीट पर 11 वोट से मिली हार

राजकोट नगर निगम चुनाव में 18 वार्डों में से 273 उम्मीदवार मैदान में थे. 21 फरवरी को राजकोट महानगर पालिका चुनाव में 50.75 प्रतिशत मतदान हुआ था. बीजेपी को यहां की 72 सीटों में से 68 सीटों पर जीत हासिल हुई.

Advertisement
राजकोट में भी BJP की बंपर जीत (फाइल-पीटीआई) राजकोट में भी BJP की बंपर जीत (फाइल-पीटीआई)

गोपी घांघर

  • राजकोट ,
  • 23 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST
  • राजकोट में 72 में से बीजेपी के खाते में 68 सीट
  • वार्ड नंबर 16 में कांग्रेस को 11 वोट से मिली हार
  • मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का गढ़ है राजकोट

कांग्रेस के लिए गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव एक बुरे सपने की तरह साबित हुआ. अन्य नगर निगमों की तरह राजकोट नगर निगम में भी कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. नगर निगम के 72 सीटों में से महज 4 सीटों पर ही कांग्रेस को जीत मिली है.

राजकोट में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बंपर जीत मिली है और उसने यहां की 72 सीटों में से 68 सीटों पर जीत हासिल की है तो कांग्रेस को महज 4 सीटें ही मिली. राजकोट में बीजेपी तो मिली जीत इसलिए खास है क्योंकि यह मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का क्षेत्र है.

Advertisement

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के गढ़ राजकोट में एक कांटेदार मुकाबला देखने को मिला. राजकोट के वार्ड नंबर 16 में बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर के बाद बीजेपी उम्मीदवार को महज 11 वोटों के अंतर से कामयाबी मिली.

वार्ड नंबर 16 से बीजेपी उम्मीदवार रुचिताबेन जोशी महज 11 वोटों के अंतर से चुनाव जीतने में कामयाब रहीं. जबकि कांग्रेस की उम्मीदवार रसीला बेन गरिया ने अंत तक संघर्ष किया लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

राजकोट नगर निगम चुनाव में 18 वार्डों में से 273 उम्मीदवार मैदान में थे. 21 फरवरी को राजकोट महानगर पालिका चुनाव में 50.75 प्रतिशत मतदान हुआ था.

2015 के चुनावों में भी कांग्रेस ने राजकोट और जामनगर में बीजेपी को कांटे की टक्कर दी थी लेकिन इस बार उसकी स्थिति बेहद खराब रही.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement